मध्यप्रदेश
दो पक्षों में विवाद के बाद चली गोल…. युवक की हुई मौत , दहशत में लोग…

ग्वालियर//डबरा//( शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला ग्वालियर के अंतर्गत आने वाले डबरा नगर में दो पक्षों में विवाद के बाद हुई फायरिंग में एक युवक की गोली लगने से मौत हो गई है । देर रात हुई फायरिंग के दौरान विपिन यादव की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । डबरा सिटी थाना क्षेत्र के नहर रोड के पास यह घटना हुई है । फायरिंग के बाद लोग दहशत में आ गए हैं ।

बताया जा रहा है कि मृतक के जीजा संदीप यादव और गुर्जर समुदाय के बीच एक दिन पहले भी मारपीट की घटना हुई थी । घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी उमेश गर्ग पुलिस बल समेत मौके पर पहुंच गया था । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है ।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।