रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ सवेरा समाचार दर्शन : CM नारायणपुर और महासमुंद दौरे पर रहेंगे , राजिम कुंभ को लेकर होगी आज बड़ी बैठक , लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को चार्जिंग करेंगे deputy CM साव ,

रायपुर/( शिखर दर्शन )// मुख्यमंत्री विष्णु देव आज नारायणपुर और महासमुंद जिले में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे । सुबह 10:00 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर से पुलिस ग्राउंड नारायणपुर पहुंचेंगे । 10:10 बजे हेलीकॉप्टर से रवाना होकर सुबह 10:55 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड नारायणपुर पहुंचेंगे । और किसान मेला 2024 में शामिल होंगे ।

CM 1:35 बजे हाई स्कूल मैदान महासमुंद पहुंचेंगे , श्री गुरु रविदास महासभा राज्य स्तरीय सम्मेलन में शामिल होंगे । इसके बाद दोपहर 2:55 बजे रायपुर लौट जाएंगे ।

राजिम कुंभ को लेकर मंत्री लेंगे बैठक :

राजिम कुंभ मेले को लेकर आज संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल बड़ी बैठक लेंगे ।मेला स्थल का निरीक्षण करेंगे और तैयारियों का जायजा लेंगे । 24 फरवरी से 8 मार्च तक राजिम कुंभ मेले का आयोजन किया जाएगा । मेले में देशभर के साधु संतों को आमंत्रित किया गया है ।

Deputy CM लोकसभा चुनाव के लिए लेंगे बैठक :

उपमुख्यमंत्री अरुण साव का आज जांजगीर चांपा जिला दौरा रहेगा । वह जिला न्यायालय जांजगीर में अधिवक्ता संघ का शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे । इसके बाद भाजपा कार्यालय में आने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर बैठक लेंगे , और कार्यकर्ताओं को मानसिक रूप से तैयार करेंगे । कलेक्टर कार्यालय सभा कक्ष जांजगीर चांपा में समस्त अधिकारियों की बैठक भी लेंगे । शाम 5:30 बजे मारुति शिवरीनारायण धाम देवघर घाट के लिए रवाना होंगे । जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण मारुति धाम देवघर घाट में कई कार्यक्रम होंगे । रात 8:00 बजे के बाद जिला बिलासपुर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!