जर्जर भवन के छज्जा सहित मलबा गिरने से 8 साल की मासूम और उसकी दादी की हुई दर्दनाक मौत , मकान मालिक हुआ गंभीर रूप से घायल… अस्पताल में भर्ती !

सतना //(शिखर दर्शन// मध्यप्रदेश के जिला सतना शहर के गौशाला चौक स्थित एक जर्जर मकान का छज्जा गिरने से मलबे में दबाकर 8 वर्ष की मासूम और उसकी दादी की मौत हो गई । वहीं मकान मालिक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार सतना शहर के गौशाला चौक में रमेश अग्रवाल का मकान स्थित है । जिसका की सड़क की ओर निकला हुआ हिस्सा जर्जर अवस्था में था जो कि आज भरभरा कर गिर गया ।जिस वक्त यह छज्जा गिरा उस वक्त 8 साल की मासूम स्कूल जाने के लिए तैयार खड़ी थी , पास ही उसकी दादी उसके साथ मौजूद थी । जैसे ही मलबा गिरा दादी और पोती की तत्काल घटनास्थल पर ही मौत हो गई । वहीं मकान मालिक रमेश अग्रवाल भी घायल हो गए जिन्हें ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि स्मार्ट सिटी की योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु सड़क की दोनों और स्थित मकानों को नगर निगम ने तोड़फोड़ किया था । जिसकी वजह से मकान अपने मूलभूत स्थिति में नहीं है बल्कि अपनी मजबूती खो दिए हैं , जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई है । बहरहाल यह जांच का विषय है कि जिस मकान का छज्जा गिरा है उसके मालिक ने अपने मकान की किस हद तक देखरेख की थी ? और छज्जा गिरने की वास्तविक वजह क्या है ? ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मकान का ढांचा पहले से ही जर्जर स्थिति में था जो की दुर्घटना का कारण बना ।

घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर सभी वैधानिक पहलुओं की औपचारिकता पूरी करते हुए जांच में जुट गई है ।