ब्यूटी पार्लर गई दुल्हन प्रेमी के साथ हुई रफू चक्कर , शादी के मंडप पर इंतजार करता रहा दूल्हा
कानपुर //एक दुल्हन ने शादी से पहले दूल्हे को गच्चा दे गई । विवाह से पहले सजने संवरने के लिए ब्यूटी पार्लर गई थी और उधर अपने प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई । इधर किस्मत का मारा दूल्हा अपने करम पर रोने को मजबूर हो गया ।दूल्हा मंडप पर दुल्हन का इंतजार करता रहा । जब यह खबर आई तो घराती और बाराती को उसकी जानकारी हुई तब सभी के होश उड़ गए । अंत में बारात को बैरन ही लौटना पड़ा दुल्हन के पिता ने प्रेमी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है ।
उत्तर प्रदेश के जिला कानपुर थाना चौबेपुर क्षेत्र के बंदीमाता रोड स्थित एक गांव में सोमवार की रात दुल्हन ब्यूटी पार्लर जाने के बहाने अपने प्रेमी के साथ रफू चक्कर हो गई । इधर दूल्हा शादी के मंडप पर बैठा उसका इंतजार करता रहा। जैसे ही उसे दुल्हन के रफू चक्कर हो जाने की जानकारी हुई तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई । आखिर में बारात को बैरंग ही वापस लौटना पड़ा इस मामले की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है ।
जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो दुल्हन के पिता की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस फरार दुल्हन की तलाश कर रही है।अधिकारियों ने बताया की खोजबीन के लिए टीम में लगा दी गई है । जानकारी के अनुसार दुल्हन का शादी करने का मन नहीं था लेकिन घर वालों के मान मनौव्वल करने पर वह बड़ी ही मुश्किल से राजी हुई थी । मगर बारात आने के बाद उसका मन फिर से बदल गया । और वह सजने संवारने के बहाने ब्यूटी पार्लर गई और वहीं से अपने नए ससुराल की ओर प्रस्थान कर ली जिसकी तलाश कर सरगर्मी से जारी है ।