बिलासपुर संभाग

CG : स्कूल की छत का गिरा प्लास्टर…. छात्रा को आई चोट , कक्षा में मची अफरा तफरी !

बिलासपुर /(शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर के मस्तूरी विकासखंड अंतर्गत कोसमडीह प्राथमिक शाला में बच्चे कक्षा में बैठकर पढ़ाई कर रहे थे , तभी अचानक ही स्कूल की छत का प्लास्टर अचानक ही भरभरा कर छात्रों के ऊपर में गिर गया । जिसके कारण एक स्कूली बच्ची को चोट आई है। और अन्य बच्चे बाल बाल बच गए हैं । घटना के वक्त कक्षा में सभी बच्चों के बीच अफरा तफरी मच गई थी ।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर जिले के अंतर्गत मस्तूरी विकासखंड और थाना मस्तूरी अंतर्गत ग्राम कोसमडीह में एक सरकारी स्कूल स्थित है । जिसमें आज सभी बच्चे स्कूल शुरू हो जाने के बाद कक्षा में उपस्थित थे । और सामान्य दिनों की तरह आज भी सभी बच्चे अपनी पढ़ाई में मशगूल थे । कि अचानक ही उनके क्लासरूम की छत का प्लास्टर भरभरा कर बच्चों के ऊपर गिर गया । जिसकी वजह से क्लास में बैठी एक बच्ची को चोट आई है । बाकी अन्य बच्चे बाल बाल बच गए हैं । जिसकी जानकारी के लिए स्कूल के शिक्षकों से संपर्क करने की कोशिश की गई , परंतु किसी ने भी इस विषय में अपना आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!