राज भवन पहुंचे चंपई सोरेन राज्यपाल के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा किया पेश , बोले हमें जल्द ही शपथ लेने के लिए बुलाया जाएगा

रांची/( शिखर दर्शन)// मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद विधायक दल का नेता चुने गए चंपई सोरेन ने राज्यपाल के राधाकृष्णन के समक्ष नई सरकार बनाने का दावा भी पेश कर दिया है । राज भवन में राज्यपाल से मुलाकात करने के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज भवन से शपथ ग्रहण का समय मांगा है । अब तक हमें समय नहीं दिया गया है । उम्मीद है कि जल्द से जल्द हमें शपथ लेने के लिए बुलाया जाएगा ।
झारखंड के नए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि हमने राज्यपाल के समक्ष सरकार बनाने का दावा पेश किया है । हम पुरानी सुविधाओं के समर्थन के साथ गए थे वहीं झामुमो विधायक आलमगीर ने बताया कि हमारे पास 47 विधायक है हमने 43 विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंप दिया है । उन्होंने हमें जल्द समय देने की बात कही है ।
गौरतलब है कि कथित जमीन घोटाला मामले में ED ने लगातार 7 घंटे तक मुख्यमंत्री निवास पर हेमंत सोरेन से पूछताछ की । इस दौरान उनके आवास के 100 मीटर दायरे में धारा 144 लगा दी गई है । दूसरी और चंपई सोरेन को विधायक विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। विधायक दल के फैसले के बाद गिरफ्तारी की आशंका के चलते ED की हिरासत में ही सीएम हेमंत सोरेन ने राजभवन पहुंचकर इस्तीफा दे दिया । हेमंत के इस्तीफे को राज्यपाल ने स्वीकार कर लिया है । ऐसी संभावना जताई जा रही है कि सियासी उठा पटक के बीच किसी भी वक्त हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हो सकती है । फिलहाल हेमंत सोरेन ED की हिरासत में है।