ED ने हेमंत सोरेन को किया गिरफ्तार , अब तक IAS समेत 13 लोगों की हो चुकी है गिरफ्तारी ,

कथित जमीन घोटाले मामले को लेकर ED ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गिरफ्तार कर लिया है । उन्हें कल कोर्ट में पेश किया जाएगा । जानकारी हो कि अपनी गिरफ्तारी की आशंका के चलते ED की हिरासत में ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आज राजभवन पहुंचकर अपना इस्तीफा दे दिया । यह मामला रांची के बड़गांई अंचल के बारितयातु इलाके में 8.50 एकड़ जमीन की खरीदी बिक्री से जुड़ा है । इस मामले में अब तक इस समय 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है ।

इस मामले में जब प्रवर्तन निदेशालय ने जांच शुरू की और कागज खंगाला तो इस जमीन से जुड़े कागजात राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद के मोबाइल फोन से मिले भानु प्रताप को कागजात की हेरा फेरी करके जमीन बेचने के मामले में गिरफ्तार किया जा चुका है । इसके बाद मोबाइल फोन में मिले दस्तावेजों के आधार पर ED ने जमीन की जांच शुरू की ।
ज्ञात हो कि रांची में अवैध तरीके से जमीन की खरीदी बिक्री मामले में रांची के पूर्व उपयुक्त यानी डीसी छवि रंजन और बड़े कारोबारी विष्णु अग्रवाल समेत 13 लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है । विष्णु अग्रवाल के अलावा रांची के तत्कालीन डीसी छवि रंजन जगत बंधु टी स्टेट के निदेशक दिलीप घोष ,राजेश ऑटो के निदेशक अमित अग्रवाल ,राजस्व कर्मचारी भानु प्रताप प्रसाद ,जमीन के फर्जी मलिक का पोता राजेश राय ,पावर ऑफ अटॉर्नी होल्डर भरत प्रसाद ,सेना के कब्जे वाली जमीन का फर्जी मलिक प्रदीप बागची , जालसाजी कर जमीन बेचने वाले गिरोह का सरगना अली अफसर ,जालसाज गिरोह का सदस्य इम्तियाज अहमद ,सद्दाम हुसैन , तलह खान और फैयाज खान की गिरफ्तारी हो चुकी है ।