खाई में गिरी मोटरसाइकिल , दो की मौत , एक गंभीर रूप से घायल ….


कोरबा /(शिखर दर्शन)// तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी । हादसे में बाइक सवार दो वृद्ध की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मोटरसाइकिल चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया । घायल युवक किसी तरह खाई से बाहर निकल कर राहगीरों को दुर्घटना की जानकारी दिया ।
जानकारी के अनुसार लेमरू थाना अंतर्गत ग्राम देवपहरी में रहने वाला बंटी मिश्रा गांव के ही पुसऊ राम मंजवार( 65 )वर्ष और कांटाद्वारी निवासी मुखीराम कंवर (60) वर्ष को लेकर कोरबा आया था वहां से सभी अपने आवश्यक कामों को निपटने के बाद तीनों व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर अपने घर के लिए रवाना हुए थे । रास्ते में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर करीब 10 फीट नीचे खाई में जा गिरी , जिसकी वजह से बाइक में सवार दो बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई । वहीं बाइक चला रहे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया ।

बताया जा रहा है कि गहरी खाई में गिरने के बाद मृतक एवं घायल व्यक्ति काफी देर तक गहरे गड्ढे में ही पड़े रहे । फिर किसी तरह घायल युवक घीसटते हुए खाई से बाहर निकाल कर राहगीरों को घटना की जानकारी दिया । इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई सूचना पाते ही थाना प्रभारी जितेंद्र यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गए । उन्होंने घायल युवक को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रवाना करवाया और मृतकों के शव को कब्जे में लेकर वैधानिक कार्रवाई में जुट गई ।