सरगुजा संभाग

गजराज बने यमराज …. तीन दिनों में दो को कुचला , हुई मौत , 30 हाथियों का दल मचा रहा उत्पात

सूरजपुर /(शिखर दर्शन)// जिले के वन परिक्षेत्र प्रतापपुर में हाथियों का आतंक जारी है । इलाके में लगातार हाथियों के झुंड के घूमने की वजह से फसलों को नुकसान पहुंचा है । किसानों को लाखों का नुकसान झेलना पड़ रहा है । इसके कारण किसान काफी परेशान है । वहीं आज एक हाथी ने फिर एक वृद्ध को कुचल कर मार डाला । मामला प्रतापपुर के चाचीडांड का है ।

बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह गांव की 60 वर्षीय वृद्धा शौच करने के लिए गई थी । इस दौरान हाथी ने वृद्धा को कुचल कर मार डाला । जानकारी हो कि हाथी ने तीन दिनों के अंदर दो लोगों को कुचलकर मार डाला है । अभी भी 30 हाथियों का दल इस क्षेत्र में सक्रिय है । हाथियों की गतिविधियों को देखकर ऐसा लगता है कि “गजराज अब यमराज” बन गए हैं ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!