रायपुर संभाग
I T के छापे के बीच डॉक्टरों की टीम पहुंची अमरजीत भगत के घर , अमरजीत ने कहा __ परेशान करने के लिए की जा रही कार्यवाही

रायपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ में आयकर विभाग की टीम ने बड़ी छापेमार कार्यवाही की है । पूर्व मंत्री अमरजीत भगत समेत प्रदेश के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर आईटी की टीम ने दबिश दी है । वहीं पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर पर कार्यवाही चल रही है , आईटी की कार्रवाई के बीच अचानक डॉक्टरों की टीम अमरजीत के घर पहुंची है ।

बताया जा रहा है कि उनकी तबीयत बिगड़ गई है जिसके बाद डॉक्टरों की टीम रूटिंग चेकअप कर रही है । जो की हेल्थ चेकअप के लिए आई है और अमरजीत के फैमिली डॉक्टर बताए जा रहे हैं । इस बीच अमरजीत भगत ने कहा है कि उन्हें परेशान करने के लिए यह कार्यवाही की जा रही है ।