बिलासपुर संभाग

अवैध कब्जे पर SDM की कार्यवाही , टाउन एंड कंट्री प्लानिंग की टूटी नींद , 19 अवैध कॉलोनाइजर को जारी किया नोटिस

तखतपुर //बिलासपुर //(शिखर दर्शन )छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार आते ही अवैध कब्जे पर लगातार कार्यवाही हो रही है । ऐसा ही एक मामला प्रदेश की न्यायधानी बिलासपुर जिले के अंतर्गत आने वाले तखतपुर ब्लॉक से सामने आया है । यहां अवैध अतिक्रमण का मामला लगातार चल रहा था । जिस पर तखतपुर एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने अवैध अतिक्रमण पर शक्ति दिखाई है ।उन्होंने तखतपुर नगर के डिवाइडर के दोनों ओर के किनारो से 40-40 फीट अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की । वहीं सकरी में भी अवैध कब्जे के खिलाफ ताबड़तोड़ बुलडोजर की कार्रवाई करते हुए अवैध कॉलोनी में बने सीसी रोड तक को बुलडोजर चलाकर हटा दिया गया है । इस कार्रवाई के चलते नगर एवं ग्राम निवेश T&C विभाग की नींद टूट गई है और अब टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग पूरी तरह होश में आ गया है ।

इस मामले में तखतपुर एसडीएम वैभव कुमार क्षेत्रज्ञ ने कहा की अनुविभाग क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है । जो कि आगे भी जारी रहेगी । टाउन एंड कंट्री प्लानिंग द्वारा जारी नोटिस की प्रतिलिपियां दफ्तर में प्राप्त हुई है । यदि कॉलोनाइजर निर्धारित माप दंड का पालन नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!