पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के ठिकाने पर “आई. टी. की रेड” ….. बड़े कारोबारियों के यहां भी चल रही कार्यवाही…


रायपुर /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ में एक बार फिर इनकम टैक्स की टीम ने छापे मार कार्रवाई की है । टीम ने पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत के ठिकाने पर छापा मारा है । इसके साथ ही राजधानी रायपुर एवम दुर्ग समेत प्रदेश के अन्य शहरों पर भी इनकम टैक्स की छापेमार कार्यवाही चल रही है । आईटी की टीम दस्तावेजों को खंगाल रही है । इस छापेमारी से प्रदेश भर में हड़कंप मचा हुआ है ।

मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम ने आज ब्रह्म मुहूर्त में प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में छापेमार कार्यवाही की है । पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के अंबिकापुर स्थित घर और रायपुर विधायक कॉलोनी स्थित घर एवं दफ्तर पर भी टीम पहुंच चुकी है । पूर्व मंत्री भगत के निवास में मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की संयुक्त टीम पहुंची हुई है ।
लगभग 15 अधिकारी सुबह 7:00 बजे अमरजीत के निवास पहुंचे जहां दो टीमें इस वक्त दस्तावेज खंगाल रही है । वही रायपुर के राजीव नगर स्थित चंद्रभान शेरवानी समेत ला विस्ता सोसाइटी में , कारोबारी अमर होरा के घर पर आईटी की टीम दबिश दी है । तेलीबांधा स्थित संदीप जैन के ठिकानों पर भी रेट पड़ी है । दुर्ग भिलाई में चौहान ग्रुप के घर और ऑफिस में छापा पड़ा है ।
बिल्डर अजय चौहान के रामनगर स्थित ऑफिस और मौर्या टॉकीज के पास स्थित चौहान स्टेट में भी आईटी की टीम ने दबिश दी है । दुर्ग स्थित ग्रीन चौक हनुमंत राइस इंडस्टरीज के ठिकानों पर भी आईटी की टीम पहुंच चुकी है । साथ ही साथ भिलाई के पंचवटी सोसायटी स्थित मकान नंबर 32 / 8 निवासी एस केजरीवाल के घर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दिया हुआ है ।

आयकर विभाग की छापेमार कार्यवाही के विषय में बोले गृहमंत्री विजय शर्मा :
प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आयकर विभाग की छापेमारी को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि गरीब जनता के राशन की आह है । प्रतिशोध तो जनता ने लिया था , सरकार उसमें कुछ नहीं कहेगी ।