विष्णु देव कैबिनेट की बैठक आज , प्रदेश लौटेंगे बघेल , इन जिलों में मिले कोरोना के मरीज़ , आई टी की पड़ी रेड……


रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की आज प्रमुख खबरें जो आपको जानना जरूरी है : साय कैबिनेट की आज बैठक होगी इस बैठक में मोदी की गारंटी पर मोहर लगा सकती है , साथ ही कई महत्वपूर्ण फैसले लिए जा सकते हैं ।मुख्यमंत्री विष्णु देव आज विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । पूर्व सीएम भूपेश बघेल अपने दिल्ली ,बिहार और बंगाल के दौरे से वापस लौट रहे हैं ।राजधानी रायपुर में बिल्डर और कारोबारियों के कई ठिकानों पर आईटी ने छापे कार्रवाई की है । जहां कार्यवाही जारी है । साथ ही प्रदेश में आज कई गतिविधियों होने वाली है जिन्हें आपको जानना जरूरी है ।
विष्णु देव कैबिनेट की बैठक आज :
मुख्यमंत्री विष्णु देव की अध्यक्षता में आज मंत्रालय महानदी भवन में शाम 5:00 बजे बैठक होगी । इस बैठक में मोदी की गारंटी पर मोहर लगने की संभावना है। महतारी वंदन योजना समिति बजट सत्र पर चर्चा की संभावना है ।
मुख्यमंत्री का दौरा कार्यक्रम :
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बस्तर और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । बस्तर में शहीद जवानों के शहादत कार्यक्रम में शामिल होंगे । वापस रायपुर आकर शाम 4:00 बजे “तरुण भारत” छत्तीसगढ़ के प्रांतीय कार्यालय के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे । शाम 5:00 बजे मंत्रालय में मंत्री परिषद की बैठक में शामिल होंगे । उसके बाद रात 8:00 बजे साइंस कॉलेज ग्राउंड स्थित स्वदेशी मेला के समापन समारोह में शामिल होंगे । 9:15 बजे अपने अस्थाई निवास पहूना लौट जाएंगे ।
भूपेश आज लौटेंगे रायपुर :
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली , बिहार पश्चिम बंगाल दौरे से आज राजधानी वापस लौटेंगे । भूपेश बघेल सिलीगुड़ी से दोपहर 12:00 बजे दिल्ली पहुंचेंगे । दिल्ली से आज रात 8:45 बजे रायपुर वापस आ जाएंगे । राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में भूपेश बघेल शामिल होने गए थे । यात्रा के बाद आज उनकी छत्तीसगढ़ वापसी होगी ।
कोरोना के मिले पांच नए मरीज :
प्रदेश में 2600 सैंपलों की जांच हुई जिनमें से पांच नए कोरोना के मरीज मिले हैं जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 26 हो गई है । पॉजिटिविटी की दर 0.19% पर पहुंच गई है ।
इनकम टैक्स का छापा :
राजधानी रायपुर में बिल्डर और कारोबारी के कई ठिकानों पर इनकम टैक्स ने छापेमारी की कार्रवाई की है इनकम टैक्स की रेड से बिल्डर और कारोबारी में हड़कंप मचा हुआ है । फिलहाल कार्यवाही जारी है।