पुलिस नक्सली मुठभेड़ में 3 जवान शहीद….
सुकमा /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना करतूत सामने आई है । आज सुकमा और बीजापुर की सीमावर्ती क्षेत्र टेकलगुडेम गांव में नए सुरक्षा कैंप स्थापित करने के बाद गस्त पर निकले सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई ।जिसमें 3 जवान शहीद हुए हैं । वहीं 14 जवान घायल है ।
जानकारी के अनुसार कैंप स्थापना के बाद जोनागुड़ा अलीगुडा क्षेत्र में गस्त पर निकली कोबरा /एसटीएफ / डी आर जी बल के जवानों पर माओवादियों ने फायरिंग की । सुरक्षा बल ने भी माओवादियों के फायरिंग का मुंह तोड़ जवाब देते हुए जवाबी कार्रवाई किया ।सुरक्षा बल के बढ़ते दबाव को देखकर माओवादी जंगल की आड़ लेकर भाग खड़े हुए । इस मुठभेड़ में तीन जवान शहीद हुए हैं । वहीं 14 जवान घायल है । घायल जवानों की स्थिति खतरे से बाहर है सभी को इलाज के लिए रायपुर भेजा जा रहा है ।