रायपुर संभाग
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने आम जनों से की मुलाकात समस्याओं के जल्द निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश
रायपुर/( शिखर दर्शन )//वित्तमंत्री ओपी चौधरी ने आज अपने शंकर नगर स्थित शासकीय निवास कार्यालय में आम जनों से मुलाकात की । और लोगों की समस्याएं सुनी वित्तमंत्री से मिलने के लिए राज्य भर के विभिन्न संगठनों के अलावा ग्रामीण छात्र तथा आम जन पहुंचे थे । वित्तमंत्री ने सभी को समय देते हुए उनकी बातों को ध्यानपूर्वक सुना और अनेक आवेदनों पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की बात कहते हुए आवश्यक आवेदनों के तत्काल निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
श्री चौधरी ने आम लोगों की समस्याओं को सुनते हुए कहा कि वह आम लोगों की सेवा करने के लिए सदैव उपलब्ध हैं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार आम लोगों की मदद के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । और उनकी सेवा में हमेशा उपस्थित रहेंगे ।