“फाइटर” हुई सफल तो रितिक ने दिया “कृष 4” का अपडेट… कहा की….
फिल्म अदाकार रितिक रोशन इन दिनों अपनी फिल्म “फाइटर” को लेकर चर्चा में बने हुए हैं । फिल्म में उनके अभिनय के लिए उन्हें बहुत अधिक प्रशंसा मिल रही है। फाइटर मूवी ने चार दिनों में ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा बिजनेस कर लिया है । फिल्म महज चार दिनों में ही 100 करोड रुपए का आंकड़ा पार करने में कामयाबी हासिल कर ली है । दमदार फाइटिंग सीन के अलावा फैंस को रितिक की दीपिका के साथ सिजलिंग जोड़ी भी पसंद आई है । इसके अलावा फिल्म के गानों ने अलग ही समां बांध दिया है। “फाइटर” के हिट होने के बाद अब रितिक ने “क्रिस 4” को लेकर बड़ा अपडेट दिया है ।
अदाकार रितिक ने एक साक्षात्कार में बताया कि “कृष 4” पहले से डिफिकल्ट फिल्म होगी उन्होंने कहा “कृष 4” के बारे में बात करना अभी फिलहाल जल्दबाजी होगी । उस पर अभी काम चल रहा है यह बहुत ही डिफिकल्ट फिल्म होगी । और आपको इसकी बिजनेस साइड देखने को मिलेगी , इसका इकोनॉमिक्स देखने को मिलेगा , इसी के साथ फिल्म की स्क्रिप्ट पर कितना काम किया गया है यह सभी कुछ देखने को मिलेगा । मैं इसके लिए बहुत खुश हूं परंतु अभी लंबा इंतजार करना पड़ेगा ।
रितिक रोशन ने बताया कि उन्होंने “फाइटर” फिल्म के लिए सोशल मीडिया से दूरी बना ली थी । अपने रोल की तैयारी के लिए एक्टर ने सबसे पहले खुद की लाइफ स्टाइल को डिसिप्लिन में लेकर आए थे । इस फिल्म के लिए ऋतिक को तीन ट्रांसफॉर्मेशन से होकर गुजरना था ।फिल्म की रूपरेखा और अपने बनाए हुए डिसिप्लिन पर काम करने के साथ ही रितिक ने अपना शेड्यूल तक बदल दिया था । वह रोज रात 9:00 बजे तक हर हालत में सो जाते थे , खाने पीने में भी नपी तुली डाइट फॉलो करते थे ।