श्रीमहाकाल मंदिर के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले के खिलाफ समिति ने की थाना महाकाल में शिकायत , मामला दर्ज


उज्जैन /(शिखर दर्शन)// श्री महाकालेश्वर मंदिर के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर आपत्तिजनक पोस्ट डालने का मामला सामने आया है । मंदिर समिति के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है । फिलहाल थाना महाकाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले को जांच में लिया है

मध्यप्रदेश के जिला उज्जैन में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर के नाम से एक फर्जी फेसबुक पेज बनाया गया है । इतना ही नहीं उस पर आपत्तिजनक पोस्ट भी डाल दी गई है । इस मामले के संज्ञान में आते ही मंदिर समिति के कर्मचारियों ने महाकाल थाने में फर्जी वेबसाइट बनाकर पोस्ट करने वाले पर कार्यवाही के लिए आवेदन दिया है । मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है ।

इस शिकायत के संबंध में थाना महाकाल में पुलिस ने अपराध क्रमांक 58 / 24 भदवि की धरा 188 और IT Act. के तहत मामला पंजीबद्ध कर जांच में लिया है । फर्जी नाम से बना फेसबुक पेज महाकाल मंदिर समिति द्वारा संचालित नहीं किया जाता है । मामले की तकनीकी जानकारी प्राप्त करने और फर्जी फेसबुक पेज को डिलीट करने के लिए नोडल ऑफिसर फेसबुक को मेल किया गया है । नोडल अधिकारी फेसबुक से जानकारी प्राप्त होने पर उज्जैन पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।