लालपुर हत्याकांड : पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने मृतक साधराम के परिवार को लाखों रुपए की मदद दिलवाई…


कवर्धा/( शिखर दर्शन)// बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कवर्धा में दिव्य दरबार लगाया । इस दौरान लालपुर हत्याकांड के मृतक साधराम के परिजनों को अपने दिव्य दरबार में बुलाकर पंडित शास्त्री ने अपने जजमानों और शिष्यों से मंच में लाखों रुपए का आर्थिक सहयोग दिलवाया । उन्होंने लालपुर के ग्रामीणों से कहा मृतक साधराम के परिजनों का ध्यान रखें । अब कवर्धा में शांति बनी रहनी चाहिए । उन्होंने कहा की कबीरधाम जिले में हनुमान जी की कृपा बनी रहेगी ।

ज्ञात हो कि पुलिस ने लालपुर हत्याकांड के छह आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । वहीं हत्याकांड के आरोपी आयस खान के दुकान पर बुलडोजर भी चलवा दिया गया है । पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने इस कार्यवाही से पुलिस का आभार जताते हुए कहा कि इससे काम नहीं चलेगा बल्कि सभी छह आरोपियों को फांसी की सजा होनी चाहिए ।