मध्यप्रदेश

103 वर्ष के वृद्ध ने अपने से आधी उम्र की महिला से किया निकाह…. कहा अब हुआ अकेलापन दूर….

भोपाल /(शिखर दर्शन )//कहते हैं कि “दिल लगे गधी से तो परी क्या चीज है” ऐसा ही एक अनोखा मामला मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से सामने आया है । जहां 103 वर्ष के बुजुर्ग व्यक्ति ने अपने से आधी उम्र की महिला से दिल लग जाने की वजह से अपने जीवन की तीसरी शादी की है यानी निकाह पढ़वाया है । यह निकाह वर्ष 2023 में हुआ था । परंतु सोशल मीडिया पर इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है ।

    भोपाल के इतवारा में रहने वाले हबीब मियां की पहली शादी नासिक में हुई थी ।इसके बाद दूसरी शादी लखनऊ में हुई थी। कुछ समय पहले दूसरी पत्नी का स्वर्गवास हो गया था । जिसके बाद हबीब मियां तीसरी शादी करने की फिराक में थे । और आखिरकार उन्होंने फैसला कर ही लिया । उन्होंने बताया कि दूसरी पत्नी की मौत के बाद अकेलापन सताने लगा था । इसे दूर करने के लिए उन्होंने यह तीसरी शादी वाला उपाय किया है । ज्ञात हो कि हबीब मियां स्वतंत्रता सेनानी भी हैं ।

   इंटरनेट पर वायरल हो रहे वीडियो में आप भी देख सकते हैं कि हबीब मियां एक ऑटो में अपनी दुल्हन के साथ निकाह करके वापस अपने घर लौटते दिखाई दे रहे हैं । इस दौरान हबीब मियां को लोग बधाइयां भी देते नजर आ रहे हैं । वहीं हबीब मियां हंसते हुए सभी का शुक्रिया अदा करते नजर आ रहे हैं ।

      हबीब मियां ने साल 2019 लोकसभा चुनाव में भाजपा और एनडीए को मिली ऐतिहासिक जीत पर नरेंद्र मोदी को बधाई दी थी , जिस पर नरेंद्र मोदी ने उन्हें धन्यवाद भी दिया था ।

उन्होंने कहा था कि यह नतीजा इस बात का प्रमाण है कि देश की 130 करोड़ जनता ने एक बार फिर विकास की राजनीति और सुशासन को चुना है । देश की जनता ने एक मजबूत और स्थिर सरकार के पक्ष में मतदान किया है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!