तीन बच्चे की मां को काटा अंधा सांप , हुआ प्यार…. फिर किया चोरी… आशिक पर लुटाए पैसे… प्रेम कहानी सुन कर चकरा गई पुलिस…

मुरैना /(शिखर दर्शन)// कहते हैं प्यार अंधा होता है और जिसे “अंधा सांप” काट ले उसे तो “अंधरौटी” वाला प्यार होना लाजिम है । और इस अंधेपन में इंसान हद से गुज़र जाता है , क्युकी ये ज़ालिम प्यार ही तो है ।

ऐसा ही एक हैरान कर देने वाला मामला मध्यप्रदेश के मुरैना से सामने आया है ।जहां एक कामवाली बाई ने अपने मालिक के घर से 20 लख रुपए इसलिए चुरा लिए क्योंकि उसे अपने आशिक पर उड़ाने थे । कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दोनों को गिरफ्तार कर 4 लाख रु नगद और 12 लाख के जेवर बरामद किए हैं ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रार्थी नीरज शर्मा निवासी न्यू आमपूरा रजिस्टार ऑफिस के पास ने थाना कोतवाली मुरैना में सूचना दी की वह शराब की ठेकेदारी और प्रॉपर्टी का बिजनेस करता है । और उसके बिज़नेस में बड़ी-बड़ी रकम का आदान-प्रदान होता है । फरियादी ने बताया कि दिनांक 11 जनवरी 2024 को वह घर पर 18 लाख रुपए अलमारी में रख दिए थे । दो दिन बाद चेक किया तो 6 लाख कम मिले इस कारण उसने सीसीटीवी कैमरे लगवाए उसने पुलिस को बताया कि दिनांक 12 जनवरी 2024 को फिर उसने अलमारी में 7 लख रुपए नगद और रखा उसमें से भी 2 लाख कम मिले जब उसे शक हुआ तो उसने तिजोरी चेक की ।
प्रार्थी ने बताया की तिजोरी चेक करने पर करीब 12 लाख रुपए नगद तथा 20 तोले सोने के आभूषण भी गायब मिले ।जब सीसीटीवी फुटेज को चेक किया गया तो कोई बाहरी व्यक्ति आता जाता नहीं दिखा । इसके बाद मामले की शिकायत प्रार्थी ने पुलिस से कि मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर थाना प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे । उन्होंने प्रार्थी के पूरे घर का निरीक्षण किया । और सीसीटीवी फुटेज भी चेक किया । लेकिन इस दौरान घर के बाहर से अंदर कोई आता हुआ दिखाई नहीं दिया ।
इसके बाद पुलिस को घर में काम करने वाली महिला कामवाली बाई पर शक हुआ। पुलिस ने जब उसका मोबाइल फोन चेक किया तो गैलरी में उसके प्रेमी के साथ ऐसे कई फोटो मिले जिसे देखकर पुलिस का शक यकीन में बदल गया । जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो महिला ने अपना जुर्म कबूल किया । उसने बताया कि वह रकम चुरा चुरा कर अपने प्रेमी को देती थी चोरी की रकम से प्रेमी को 5 लाख रूपए नगद एक कान के टॉप्स सोने का हर देना भी बताया । शेष आभूषण और नगद 2 लाख रूपए अपने घर में रखे होना स्वीकार किया ।पुलिस ने कुल 20 लख रुपए की चोरी में से 4 लाख रुपए , नगद जेवर सोने चांदी के आभूषण करीब 12 लख रुपए का माल महिला और उसके प्रेमी से बरामद किया है ।

चौंकाने वाली बात यह है कि महिला शादीशुदा है और उसके तीन बच्चे भी हैं ।जबकि उसका प्रेमी अविवाहित है जिसकी उम्र करीब 20 वर्ष है और महिला की 36…. । फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है ।