“परीक्षा पे चर्चा” : छत्तीसगढ़ के छात्र ने पीएम मोदी से पूछा सवाल… प्रधानमंत्री ने दिया जवाब….


कांकेर /(शिखर दर्शन)// प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के छात्रों से परीक्षा पर चर्चा की । इस चर्चा में छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में नवोदय विद्यालय में पढ़ने वाले नवमी कक्षा के छात्र शेख तैफुर रहमान ने पीएम से सवाल किया । जिस पर पीएम मोदी ने छात्र के सवाल को गंभीरता से लेते हुए सवाल का जवाब भी दिया । पीएम के जवाब से छात्र बेहद संतुष्ट नजर आया । और उसने पीएम के इस जवाब को अपने जीवन में लागू करने की बात कही ।

छात्र ने प्रधानमंत्री से पूछा की परीक्षा के दौरान अधिकांश छात्र घबराहट में गलती कर बैठते हैं । प्रश्न को ठीक से समझ नहीं पाते और उनसे गलती हो जाती है । इसे कैसे बचा जा सकता है ?जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जवाब देते हुए कहा की परीक्षा में कभी भी घबराना नहीं चाहिए । जिन सवालों के जवाब आपको आते हैं उन्हें पहले हल करना चाहिए । और शेष सवालों के लिए , फिर आपके पास जो पर्याप्त समय बच जाता है तब आप आराम से उस कठिन सवाल को समझ कर उसे हल कर सकते हैं । छात्र तैफूर ने कहा कि पीएम के जवाब से वह बेहद संतुष्ट है । और यह सीख को वह केवल परीक्षा में बल्कि वह अपने जीवन में भी उपयोग करेगा ।

जवाहर नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल जयंती पी गोपाल ने बताया की पीएम से सवाल पूछने 534 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था । जिसमें एक छात्र को सवाल पूछने का अवसर मिला है । उन्होंने कहा कि पीएम का यह कार्यक्रम छात्रों के लिए लाभदायक है इससे जो छात्र आत्महत्या जैसे कदम उठाते हैं उन्हें सीख मिलेगी और वह जीवन में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे ।