बर्थडे पार्टी में चला चाकू……युवक के पेट पर घोंपा चाकू….. हुआ पथराव , कई घायल ,


भिलाई /(शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ के जिला दुर्ग में एक संभ्रांत परिवार के घर चल रही जन्मदिवस की पार्टी में कुछ सामाजिक तत्व के लोग पुरानी रंजिश के चलते पथराव करते हुए घुस गए । और जिस घर में जन्मोत्सव कार्यक्रम चल रहा था उसी घर के एक युवक के पेट में चाकू घोंप दिए । जिसके कारण खुशी का माहौल अचानक चीख पुकार में बदल गया । असामाजिक तत्वों का इस प्रकार बर्थडे पार्टी में घुसने से और पथराव करने के कारण कई लोग घायल हुए हैं । चाकू बाजी में घायल हुए युवक के साथ-साथ अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
असामाजिक तत्व के लोग पथराव करते हुए गौतम नगर निवासी रामा गिरी के घर पहुंच कर पथराव कर दिए । उस समय रामा की छोटी बेटी के जन्मदिन की पार्टी चल रही थी । खुशी का माहौल अचानक चीख पुकार में बदल गया । आरोपियों ने एक को चाकू घोंप दिया और मारपीट कर कई लोगों को घायल कर दिए हैं । सुपेला पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।

स्थानीय निवासी व प्रत्यक्षदर्शी विक्की सिंह ने बताया कि रामागिरी रविवार रात 9:00 बजे अपने घर पर अपने परिवार के साथ था , और उसकी बेटी का जन्मदिन की पार्टी चल रही थी । इसी दौरान राजीव नगर के रहने वाले भोला , उसके पिता भाई , जीजा चिन्ना ,उसका भाई वीरेंद्र और नीतीश , चार-पांच नाबालिक लड़को के साथ पथराव कर रहे थे । विवाद के दौरान भोला चाकू लेकर रामा के भाई भरत गिरी पर वार करने लगा । भरत की पत्नी ने भोला को बचाने की कोशिश की , लेकिन तब तक वह भरत के पेट पर चाकू घोंप चुका था । भोला को छुड़ाने के लिए विक्की ने उसे पीछे से पकड़ा इसी दौरान वीरेंद्र आया और भोला को छुड़ा कर ले गया । घायल भरत को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है । और घटना की सूचना पुलिस को दी गई । जिससे घटना स्थल पहुंच कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है ।