दुकानों में लगी भीषण आग लाखों का माल जलकर खाक , मचा हड़कंप…


भोपाल /(शिखर दर्शन) मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से आगजनी की बड़ी खबर सामने आई है . जहां कई दुकानों में भीषण आग लग गई । आग लगने से दुकान मालिकों में हड़प्पा मच गया है ।घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है ।

बीती रात शहर के जवाहर चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास की एक दुकान में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया । और अंदर में मौजूद समान धू धू कर जलने लगे इसके बाद एक दूसरे से लगी दुकान एक के बाद एक आग की चपेट में आती गई और अंदर रखे सामान जलने लगे ।

इधर आग लगने की जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची । दमकल कर्मियों की कड़ी जद्दोजहद के बाद आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक सारा सामान जलकर खाक हो चुका था । आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट के कारण बताया जा रहा है । वहीं इस आगजनी से दुकान मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है ।