रायपुर संभाग
“बंटी और बबली” चढ़े पुलिस के हत्थे , मिनटों में गायब करते हैं बाइक…. अब तक अनगिनत चुके हैं चोरियां !


रायपुर/( शिखर दर्शन )// छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के थाना आजाद चौक क्षेत्र में बाइक चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले “बंटी और बबली” को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । दोनों आरोपी रायपुर शहर में घूम-घूम कर घटना को अंजाम दे रहे थे । पुलिस के अनुसार लोगों की बाइक पार करने वाले यह दोनों आरोपी “पति और पत्नी” है जो की मूलतः नागपुर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं ।और राजधानी रायपुर के भनपुरी इलाके में रह रहे थे ।

ज्ञात हो कि आजाद चौक थाना क्षेत्र में लगातार वाहन चोरियां हो रही थी । इस संबंध में पुलिस लगातार आरोपियों की पाटाशाजी कर रही थी । इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि एक दंपति द्वारा मिलकर इन घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है । इसके बाद मुखबिर के बताए हुए हुलिए के अनुसार उन्हें धर दबोचा गया ।