धर्मांतरण की पाठशाला चलाने वाला प्रधान पाठक को पुलिस ने किया गिरफ्तार….

बिलासपुर/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर में धर्मांतरण की पाठशाला लगाने वाले हेड मास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।आरोपी हेड मास्टर का नाम रतनलाल सरोवर है आरोपी प्रधान पाठक बिल्हा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी में पदस्थ थे । हेडमास्टर का बच्चों को धर्मांतरण की शिक्षा देते हुए सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ था । वीडियो सामने आने के बाद हेड मास्टर के खिलाफ थाना रतनपुर में FIR दर्ज कराई गई थी । शिकायत के बाद तत्काल प्रभाव से बिलासपुर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए प्रधान पाठक को गिरफ्तार कर लिया है ।
बिल्हा विकासखंड के शासकीय प्राथमिक शाला भरारी के प्रधान पाठक रतनलाल सरोवर का वीडियो वायरल हुआ था । वायरल वीडियो में विद्यार्थियों को प्रधान पाठक शपथ दिलवा रहे थे। कि वे हिंदू मान्यता के अंतर्गत “त्रिदेव” कहलाने वाले “ब्रह्मा” , “विष्णु” और “महेश” को ईश्वर नहीं मानेंगे और ना ही उन्हें भगवान मानेंगे इसके अलावा “राम” एवम “कृष्ण” को भी ईश्वर का अवतार नहीं मानेंगे । प्रधान पाठक उन्हें “बौद्ध धर्म” स्वीकार करने की शपथ दिला रहे थे ।



