राष्ट्रीय
नीतीश कुमार के साथ छोड़ते ही लालू की बेटी रोहिणी का फूटा गुस्सा , ” ” कहा… कूड़ा गया फिर कूड़ेदानी में “

पटना/( शिखर दर्शन )//बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा महागठबंधन को छोड़कर एक बार फिर एनडीए के साथ सरकार बनने से देश में सियासी कोहराम मचा हुआ है । सबसे ज्यादा पीड़ा बिहार में उनके सहयोगी रहे राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं को हो रही है। इसमें लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी भड़ास निकाली है ।
रोहिणी आचार्य ने एक X किए अपने पोस्ट में कहा कि “कूड़ा गया फिर कूड़े कूड़ेदानी में” कूड़ा मंडली को बदबूदार कूड़ा मुबारक… बता दे यह लालू यादव की वही बेटी है , जिन्होंने कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न दिए जाने के बाद बतौर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के परिवारवाद पर किए गए प्रहार पर एक के बाद एक तीन ट्वीट कर नीतीश कुमार पर निशाना साधा था ।




