हेड मास्टर ने “ब्रह्मा” , “विष्णु” और “महेश” को भगवान ना मानने की स्कूल के बच्चों को दिलाई शपथ ….DEO ने किया निलंबित


बिलासपुर/( शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ के जिला बिलासपुर अंतर्गत ग्राम भरारी में स्थित शासकीय प्राथमिक शाला स्कूल के हेड मास्टर रतनलाल सरोवर का एक वीडियो बड़ी ही तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है । जिसमें वह स्कूली बच्चों को “ब्रह्मा” , “विष्णु” और “महेश” के साथ “राम” और “कृष्ण” को भगवान ना मानने की बच्चों को शपथ दिलाते हुए नजर आ रहे हैं ।

हेड मास्टर रतनलाल कह रहे हैं कि यह तीनों भगवान नहीं है और आगे से वह भी उन्हें भगवान ना माने वह स्टूडेंट्स को बौद्ध धर्म स्वीकार करने की शपथ दिलाते हुए नजर आ रहे हैं ।
सूत्रों के अनुसार यह वीडियो 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा के दूसरे दिन का बताया जा रहा है । वीडियो सामने आने के बाद भाजपा नेता और जिला जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष विक्रम सिंह ने जिला शिक्षा अधिकारी बिलासपुर से इसकी शिकायत की थी । जिसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी टी. आर. साहू ने हेड मास्टर रतनलाल सरोवर के इस आचरण को शासकीय गरिमा के विरुद्ध मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है ।



