रायपुर संभाग

छत्तीसगढ़ की प्रमुख खबरें : CM विष्णु देव होंगे अनेक कार्यक्रम में शामिल , भूपेश का बिहार और बंगाल दौरा ,  अल्का आयेंगी छत्तीसगढ़ “राजा मोरध्वज महोत्सव” आज

रायपुर/( शिखर दर्शन)// छत्तीसगढ़ की आज की प्रमुख खबरें जो आपको जानना जरूरी है… इसमें राजनीतिक कार्यक्रम और बड़े आयोजन खास होने वाले हैं ।मुख्यमंत्री विष्णु देव आज राजधानी में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे । तो इधर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बंगाल और बिहार के दौरे पर रहेंगे । इसके साथ ही कांग्रेस नेत्री और राष्ट्रीय महिला कांग्रेस अध्यक्ष अलका लांबा दो दिवसिय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है । वहीं रायपुर के आरंग में “राजा मोरध्वज महोत्सव” की शुरुआत हो रही है । जो दो दिनों तक चलेगा ।

   CM विष्णु देव का दौरा कार्यक्रम :

   मुख्यमंत्री विष्णु आज राजधानी के रायपुर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे । सुबह 9:40 बजे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पीछे ग्राम सेड़ीखेड़ी पहुंचेंगे । और वहां राधा स्वामी सत्संग ब्यास के वार्षिक कार्यक्रम में शामिल होंगे । दोपहर 2:00 बजे सरदार बलबीर सिंह इंदौर स्टेडियम पहुंचेंगे । और वहां आयोजित खबर महोत्सव कार्यक्रम में शामिल होंगे । CM कार्यक्रम पश्चात अपराह्न 4:00 बजे कचहरी चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जाएंगे । और वहां शासकीय अनुदान प्राप्त शिक्षक और कर्मचारी संगठन के सम्मान समारोह में शामिल होंगे । इसके बाद मुख्यमंत्री शाम 6:10 बजे समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज पहुंचकर वहां मैक कार्निवल संस्कार 2023 _ 24 के कार्यक्रम में शामिल होंगे । मुख्यमंत्री साय कार्यक्रम पश्चात शाम 7:25 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना शंकर नगर आएंगे ।

    भूपेश बघेल बंगाल बिहार के दौरे पर :

   पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बंगाल और बिहार के दौरे के लिए रवाना होंगे ।दिल्ली से आज सुबह 10:00 बजे सिलीगुड़ी बंगाल के लिए रवाना होंगे ।बंगाल में गठबंधन के नेता और कांग्रेस नेताओं से मुलाकात करेंगे । बंगाल के बाद भूपेश बघेल बिहार जाएंगे । बिहार के पूर्णिया में रात्रि विश्राम करेंगे उसके बाद बिहार में गठबंधन के नेताओं से मुलाकात करेंगे ।

    अल्का लंबा का छत्तीसगढ़ दौरा :

नवनियुक्त राष्ट्रीय महिला अध्यक्ष अल्का लांबा आज दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है । इस दौरान अल्का लांबा रायपुर और धमतरी जिले का भी दौरा करेंगी । राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद अल्का लंबा आज रायपुर पहुंचते ही दोपहर 1:00 बजे प्रदेश महिला कांग्रेस की कार्यकारिणी बैठक में शामिल होंगी ।

“राजा मोरध्वज महोत्सव” आयोजन :

   आरंग में दो दिवसीय “राजा मोरध्वज महोत्सव” आरंग का आयोजन किया जा रहा है । इस महोत्सव का उद्घाटन राजस्व मंत्री वर्मा करेंगे । ऐतिहासिक बाबा बागेश्वर नाथ मंदिर से कलश यात्रा के साथ आयोजन शुरू होगा । पद्मश्री डॉ सुरेंद्र दुबे सहित राज्य स्तरीय कवि अपने प्रस्तुति देंगे । वहीं इस कार्यक्रम का कल समापन होगा । शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल महोत्सव में कल शामिल होंगे ।पद्मश्री अनुज शर्मा समापन समारोह में अपनी प्रस्तुति देंगे विधायक गुरु खुशवंत साहिब के संयोजन में यह आयोजन किया जा रहा है ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!