मंदिर में जागरण के दौरान गिरा स्टेज , मची भगदड़ , हादसे में एक की मौत , कई घायल….


दिल्ली /(शिखर दर्शन)// दिल्ली के कालका मंदिर में बीती रात जागरण के दौरान स्टेज गिरने से भगदड़ मच गई ।हादसे में एक महिला की मौत हो गई है । जबकि 17 लोग घायल हुए हैं । घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है । बताया जा रहा है कि मंदिर में मशहूर गायक बी प्रॉक कार्यक्रम के लिए पहुंचे थे यहां मशहूर गायक बी प्रॉक को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचे हुए थे । तभी रात करीब 12:30 बजे यह हादसा हुआ ।

जानकारी के अनुसार जागरण में जैसे ही मशहूर गायक बी प्रॉक मंच पर आए तो लोगों में बहुत अधिक उत्साह का माहौल देखा गया । वहां भारी संख्या में लोगों की भीड़ मंच की ओर बढ़ने लगी । इसके साथ ही मंच के साइड में बने एक और मंच पर भी लोग चढ़ने लगे । ऐसे में मंदिर प्रशासन और पुलिस के द्वारा मना करने के बाद भी लोग नही मान रहे थे जिसकी वजह से पूरा का पूरा मंच भर भरा कर गिर गया । मंच के गिरने से कई लोग उसके नीचे दब गए । हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने सभी लोगों को उस जगह से बाहर निकाला । वहीं गायक बी प्रॉक और उनकी टीम सुरक्षित थी घटना के बाद कार्यक्रम को बंद कर दिया गया ।



