आधा दर्जन लोगों ने घर में घुसकर की मारपीट , दो की हालत गंभीर…

बिलासपुर //सीपत //(शिखर दर्शन)// घर के पास नशा कर रहे और असामाजिक तत्वों को मकान मालिक के द्वारा मना करना इतना नागवार गुजरा की उन्होंने मकान मालिक को घर में घुसकर जानलेवा हमला कर दिया । इतना ही नहीं उनके परिवार के अन्य सदस्यों को भी मारपीट किया । जिससे दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए सिम्स में भर्ती कराया गया सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर करवाही कर रही है ।

प्राप्त जानकारी के अनुसार घर के पास नशा करने से मना करना नशेड़ियों को नागवार गुजरा जिससे गुस्साए नशेड़ियों ने गांव के ही सूर्यवंशी परिवार पर जानलेवा हमला कर दिया । पूरा मामला बिलासपुर जिले के सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुकदा सूर्यवंशी मोहल्ले का है । जहां राज किरण सूर्यवंशी ने अपने घर के पास बने तालाब के मेड में बैठकर कुछ लोग गांजा दारु पीते हुए गाली गलौज कर रहे थे । जिसे प्रार्थी के पिता जवाहरलाल सूर्यवंशी के द्वारा सभी लोगों को मना किया गया ।तथा समझाइए दी गई जिससे तालाब की मेड पर बैठकर नशा कर रहे करण सूर्यवंशी ,सानू सूर्यवंशी ,हिमांशु सूर्यवंशी ,अरुण सूर्यवंशी ,विक्रम सूर्यवंशी अविनाश सूर्यवंशी ,विकास सहित अन्य लोगों ने उनके साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की । बात यही नहीं रुकी बल्कि आरोपियों ने एक राय होकर प्रार्थी के घर में घुसकर ईंट पत्थर से हमला कर दिया ।

प्रार्थी के पिता जवाहरलाल सूर्यवंशी छतलाल सूर्यवंशी ,भाई शैलेंद्र सूर्यवंशी ,रंजीत सूर्यवंशी ,तिजाऊ , यीशु , केवरा बाई सूर्यवंशी , सुमेधा सूर्यवंशी के साथ मारपीट कर घटना को अंजाम दिया , जिन्हें गंभीर चोट आई है । वहीं आरोपियों ने घर के सामने रख दो बाइक पर भी तोड़फोड़ कर दिया है । वहीं दूसरी और इस घटना से दो लोग जो की गंभीर रूप से घायल हो गए हैं । उन्हें सिम्स में भर्ती कराया गया है । जहां उनका उपचार चल रहा है इधर इस घटना की सूचना पर सीपत थाना पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।