तिरंगे में रंगा बगलामुखी मंदिर , गणतंत्र दिवस पर देवी का हुआ तिरंगा श्रृंगार !

आगर मालवा/( शिखर दर्शन )// मध्यप्रदेश के जिला आगर मालवा में नलखेड़ा नगर में स्थित विश्वप्रसिद्ध पीतांबरा पीठ मां बगलामुखी मंदिर पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर माता रानी को राष्ट्रभक्ति से ओत-प्रोत तिरंगे की चुनर ओढ़ाकर आकर्षक श्रंगार किया गया । वहीं गर्भ गृह और बाहर परिसर में भी तिरंगे झंडे लगाए गए यह भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा ।
मां बगलामुखी मंदिर के मुख्य पुजारी भारत गुरु ने बताया कि जहां पूरे राष्ट्र द्वारा 75 वा गणतंत्र दिवस मनाया गया है वहीं बगलामुखी माता रानी को भी देश की आन बान शान के प्रतीक तिरंगे ध्वज को धारण किए हुए तिरंगे रंग की चुनरी ओढ़ाकर विशेष रूप से श्रृंगार किया गया है ।
मंदिर के सभी पुजारियों द्वारा मां बगलामुखी से देश में अमन चैन शांति व सौहार्द पूर्ण वातावरण बना रहे और भक्तों के जीवन में सुख समृद्धि स्थापित हो सके इसके लिए प्रार्थना की गई है ।