मध्यप्रदेश
रसायन फैक्टरी में लगी भीषण आग : आसपास का इलाका कराया गया खाली ,

झाबुआ /(शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश के जिला झाबुआ के मेघनगर औद्योगिक क्षेत्र में पार्थ रसायन फैक्टरी में भीषण आग लग गई । मौके पर मेघनगर परिषद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची आसपास के 500 मी. का एरिया प्रशासन ने खाली करवाया है । वहीं आगजनी की घटना के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई थी ।
बताया जा रहा है की फैक्ट्री में खड़े आयशर वाहन के अंदर भरे बेरियल में आग लग गई थी । जिससे धीरे-धीरे आग विकराल रूप धारण कर लिया कड़ी जद्दोजहत के बाद आग पर काबू पाया गया । वरना बड़ा हादसा हो सकता था आग आसपास की फैक्ट्री को भी जला सकती थी । झाबुआ थांदला मेघनगर के फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से आग पर काबू पाया गया । फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने बहुत अधिक मेहनत के बाद आग पर काबू पाया । इधर घटना के बाद मेघनगर एसडीएम मौके पर पहुंचे और उन्होंने जांच कराने की बात कही है ।