फटा गैस सिलेंडर…. पत्नी की मौत ,पति घायल , चाय बनाते समय हुआ हादसा….


मंदसौर /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश के जिला मंदसौर के एक घर में आज सुबह गैस सिलेंडर फट गया । इस हादसे में पत्नी की मौत हो गई जबकि पति गंभीर रूप से घायल हालत में अस्पताल में भर्ती किया गया है । जानकारी के अनुसार शहर के संजीत नाका के पास राजीव कॉलोनी में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने से पति-पत्नी हताहत हो गए । जिन्हें गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया । जहां पत्नी की मौत हो गई वहीं पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है ।
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह के वक्त राजेश पोरवाल की पत्नी पुष्पा बाई ने चाय बनाने के लिए जैसे ही गैस ऑन किया इतने में अचानक बड़ा धमाका हो गया । इस धमाके में पूरा मकान क्षतिग्रस्त हो गया ।धमाके के वक्त घर में महिला और उसका पति मौजूद थे । जबकि मां और छोटा भाई घर के बाहर थे । बताया जा रहा है कि गैस रिसाव से किचन में गैस जमा हो गई थी ।और सुबह जैसे ही चिंगारी मिली यह हादसा हो गया ।