बिलासपुर संभाग

SP संतोष सिंह ग्रामीणों से हुए रूबरू , चौपाल लगाकर पुलिस लोगों को कर रही जागरूक , “निजात अभियान” और “सड़क सुरक्षा” सहित कई विषयों पर हुई चर्चा

बिलासपुर//मस्तूरी//(शिखर दर्शन)//मस्तूरी थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत लावर में आज स्कूल प्रांगण में “निजात अभियान” और “सड़क सुरक्षा माह” कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

जिसमें ग्रामीणों को नशे के कारण हो रहे नुकसान और “निजात” कार्यक्रम के तहत चल रही कार्रवाई के बारे में बताया गया । साथ ही इस दौरान चल रहे “सड़क सुरक्षा” एवम “साइबर फ्रॉड” के बारे में भी ग्रामीणों को जागरूक किया गया ।

बिलासपुर जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने जिले के अंतर्गत आने वाले थाना मस्तूरी अंतर्गत एक ग्राम में कार्यक्रम के दौरान बताया की वर्तमान समय में स्मार्टफोन का चलन सबसे ज्यादा बढ़ गया है ।

जिसके बारे में लोगों को अधिक जानकारी नहीं होने के कारण लोग साइबर ठग के जाल में फंस जाते हैं । और अपनी जमा पूंजी एक झटके में ही गंवा बैठते हैं । उन्होंने बताया कि लगभग एक साल से “निजात अभियान” चल रहा हैं । जिससे 4200 से अधिक लोगों के ऊपर कार्यवाही हुई है , जिसमें से लगभग 980 लोगों को जेल भेजा जा चुका है । इसके साथ ही अलग-अलग स्थान पर पुलिस द्वारा कैंप लगाकर लोगों को नशे से होने वाले नुकसान के संबंध में जानकारी दी जाती है । उन्होंने कहा “नशा एक सामाजिक बुराई है” उसको खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है । जिसमें आप सभी की सहभागिता अत्यंत आवश्यक समझी जाती है । और यह अभियान आम लोगों की सहयोग के बिना संभव नहीं है ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि उनको इस अभियान में जनता का भरपूर सहयोग भी मिल रहा है । इस कार्यक्रम के दौरान एडिशनल एसपी अर्चना झा ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों के कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी । साथ ही सभी बच्चों और महिलाओं को गुड टच और बेड टच के बारे में बताया और उन्हें जागरूक किया।

उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार आपात स्थिति में “डायल 112” को किसी अप्रिय घटना की जानकारी दी जा सकती है । इस कार्यक्रम में बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार , एडिशनल एसपी अर्चना झा , मस्तूरी एसडीएम अमित कुमार सिंह , एसडीओपी उदयन बेहार , मस्तूरी थाना प्रभारी रविंद्र अनंत , यातायात पुलिस , ग्राम सरपंच समेत बड़ी संख्या में स्कूली बच्चों के साथ उनके पालक व ग्रामीण उपस्थित थे ।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!