हनुमान बने कलाकार को आया “हार्ट अटैक”, हुई मौत , रामलला प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में आयोजित नाट्य मंचन कार्यक्रम के दौरान हुआ हादसा !

भिवानी/( शिखर दर्शन )//अयोध्या में श्री रामलला के भव्य मंदिर और उनकी प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में जहां पूरी दुनिया एक तरफ महाउत्सव मना रही थी । वहीं हरियाणा के भिवानी में श्री रामलला मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रामलीला की तर्ज पर नाट्य मंचन आयोजित किया गया था । जिसमें अलग-अलग कलाकार राम ,सीता ,लक्ष्मण , हनुमान आदि के श्रृंगार से सुसज्जित होकर कार्यक्रम का प्रदर्शन कर रहे थे । तभी अचानक हनुमान जी के रूप में नाट्य मंडली के एक युवक द्वारा हनुमान जी का अभिनय करते हुए अचानक ही कलाकार को हार्ट अटैक आने से वह अपने संवाद की समाप्ति होते ही और मंच पर चल रहे संगीत के साथ ही साथ इस कदर अचानक ही नीचे गिर पड़ा और उसकी मृत्यु हो गई ।

परंतु मंच में उपस्थित सभी कलाकार और दर्शनगण तथा कार्यक्रम के आयोजक सभी यही समझ रहे थे कि हनुमान जी अपना अभिनय कर रहे हैं ।
जब सभी ने देखा कि वह हनुमान बने कलाकार जमीन पर गिरने के बाद दुबारा उठ नहीं पा रहे हैं और पूर्णतः मूर्छित अवस्था में है , तब सभी उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टरों ने हार्ट अटैक से उनकी मृत्यु होना बताया ।
कार्यक्रम में पहुंचे लोगों ने कहा कि जब प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ दिन में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था , और संबंधित व्यक्ति हनुमान जी का रूप धारण किए श्री राम के चरणों में अपना प्राण त्याग दिए । इससे अच्छी मौत और क्या हो सकती है ? लोगों का कहना है की… “प्रभु कराज में अचानक मौत” बड़े भाग्य से मिलती है ।