शेर और उसके परिवार ने रोका पर्यटकों का रास्ता…. नज़ारा देख.….. थम गई सांसे !


पन्ना /(शिखर दर्शन) //बाघों की बढ़ती संख्या के लिए दुनिया भर के पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन चुका पन्ना टाइगर रिजर्व से इन दोनों एक से बढ़कर एक दुर्लभ और रोमांचित करने वाले वीडियो सामने आ रहे हैं । ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है । जिसमें पन्ना टाइगर रिजर्व भ्रमण के लिए जा रहे पर्यटकों के रास्ते में अचानक बाघ और उसका परिवार डेरा जमा कर बैठ गया । इस दौरान एक पल के लिए तो पर्यटकों की सांसे ही थम गई । भय और रोमांच के बीच पर्यटकों ने इसका वीडियो बनाया जो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है ।
बताया जा रहा है कि पन्ना टाइगर रिजर्व की बाघिन अपने तीन वयस्क शावकों के साथ जंगल में विचरण कर रही थी । और तभी अचानक यह शेर ओर उसका परिवार बीच रास्ते में डेरा जमा कर बैठ गया । जिससे काफी देर तक पर्यटकों का रास्ता रुक गया । जब बाघिन अपने शावकों के साथ आराम फरमाने के बाद रवाना हुई तब जाकर पर्यटक आगे बढ़ सके । इस प्रकार के नजारे पन्ना टाइगर रिजर्व में आम हो चुके हैं । और इसलिए दुनिया भर के वन्य प्राणी प्रेमी और पर्यटक पन्ना टाइगर रिजर्व की ओर आकर्षित हो रहे हैं ।