रायपुर संभाग
राज भवन के पास खड़ी सरकारी कार में लगी आग , बाल बाल बच्चे कार सवार


रायपुर /(शिखर दर्शन)// बीते दिनों देर शाम छत्तीसगढ़ राज भवन के सामने खड़ी एक सरकारी कार में आग लग गई । घटना की जानकारी मिलते ही ट्रैफिक सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मी दौड़े और अग्नि शमन यंत्र से आग को बुझाने की कोशिश की गई। और आग पर काबू पा लिया गया । आगजनी की इस घटना में कार के आगे का हिस्सा पूरी तरह जलकर राख हो गया घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है किसी प्रकार की जनहानि की खबर नहीं है।
