राइस मिलर्स पर नाराज हुए SDM , जारी किया कारण बताओं नोटिस, लापरवाही को बताइ मुख्य वजह


तखतपुर /(शिखर दर्शन )//छत्तीसगढ़ में नवंबर माह से धान खरीदी शुरू हो चुकी थी जो कि लगभग आज भी चल रही है ।राज्य सरकार किसानों के धान खरीदी के साथ-साथ धान का मंडियों से उठाव और कस्टम मीनिंग पर भी फोकस कर रही है ।जिससे कि सरकार खरीदे हुए धान मीलिंग निर्धारित समय पर कर सके । लेकिन सरकार के इस लक्ष्य पर राइस मिलर्स पानी फेरने लगे हुए हैं ।
राइस मिलर्स उल्टा सरकारी निर्देशों को मानने के बजाय सरकार को ही नुकसान पहुंचाने में लगे हुए हैं । हेरा फेरी में मिलर्स इस कदर मशगूल है की बाकायदा धान खरीदी केन्द्रों से धान का उठाव डी ओ के जरिए कर रहे हैं । लेकिन इस रिकार्ड को रजिस्टर में मेंटेनेंस नहीं करके धान का हेरा फेरी कर रिकॉर्ड गायब करने में लगे हुए हैं ।
तखतपुर के नवनियुक्त एसडीएम वैभव कुमार इस समय तखतपुर क्षेत्र में अपनी कमान बहुत ही कड़ाई से संभाले हुए हैं ।उनकी सख्त कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में उनका बहुत अधिक दबदबा भी है ।
लोगों के बीच उनकी कार्यवाही का उदाहरण दबंग और आक्रामक अधिकारी के तौर पर पेश किया जा रहा है । वैसे तो वैभव कुमार अपने क्षेत्र में राइस मिलर्स की लापरवाही को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं कर रहे हैं । एसडीएम वैभव कुमार खाद एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की संयुक्त टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए जांच में पहुंचे इस दौरान “अंबिका इंटरप्राइजेज खमरिया” और “शिखर राइस मिल खमरिया” में मिलर्स के द्वारा सरकारी निर्देशों का उल्लंघन करने के साथ साथ रिकॉर्ड और दस्तावेजों में हेर फेर करना पाया गया । जिसकी वजह से एसडीएम ने दोनों राइस मिलर्स को कारण बताओं नोटिस जारी किया है । एसडीएम के एक्शन पर मिलर्स अच्छा खासा बौखलाए हुए हैं । और इस नोटिस को लेकर राजनेताओं के चक्कर भी लगा रहे हैं ।

इस मामले में एसडीएम वैभव कुमार ने बताया कि जांच की प्रारंभिक कार्रवाई में हुई लापरवाही पाए जाने पर छत्तीसगढ़ कस्टम मिलिंग चावल उपार्जन आदेश 2016 के तहत नोटिस जारी करने के निर्देश देते हुए दो मिलर्स को नोटिस थमाया गया है । अगर जवाब संतोषप्रद नहीं मिला तो आवश्यक और कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।