आवारा कुत्तों का आतंक जारी : ग्वालियर में 24 घण्टे में 455 से अधिक लोगों को दौड़ा दौड़ा के काटा , शहर में मचा त्राहिमाम !


ग्वालियर/( शिखर दर्शन )// इन दोनों मध्यप्रदेश में आवारा कुत्तों का आतंक थमने की बजाय बढ़ते ही जा रहा है । प्रदेश के ग्वालियर शहर में सबसे ज्यादा त्राहिमाम मचा हुआ है । यहां पिछले 24 घंटे में आवारा कुत्तों ने 455 से भी ज्यादा लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा है ।

ग्वालियर शहर में हर दिन लगभग 100 लोग आवारा कुत्तों का शिकार हो रहे हैं ।शहर में आवारा कुत्तों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहा है । हर दिन सैकड़ो लोग “डॉग बाइट” का शिकार हो रहे हैं । यहां पिछले 24 घंटे में 455 लोगों से भी अधिक को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया है । शहर के मुरार जिला अस्पताल में आज 180 डॉग बाइट के मरीज आए है ,शहर के जयरोगअस्पताल में 138 , शहर के हजीरा अस्पताल में 77 डॉग बाइट के मरीज इधर डबरा अस्पताल में 39 डॉग बाइट के मामले सामने आए तो वहीं भीतरवार अस्पताल में 28 डॉग बाइट के मामले दर्ज किया गया !