आवारा कुत्तों की आतंकवादी गतिविधियों से एक और मासूम की गई जान


भोपाल /(शिखर दर्शन )// मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम ही नहीं ले रहा है । आवारा कुत्तों की आतंकवादी गतिविधियां अपने चरम सीमा पर पहुंच गई है । आज आवारा कुत्तों के कारण एक और मासूम जिंदगी की जंग हार गई ।
यह पूरी घटना शहर के आशिमा मॉल के पास की है , जहां कटरा हिल्स इलाके की रहने वाली 4 वर्षीय बालिका सिमोन को एक आवारा कुत्ते ने काट लिया था । बताया जा रहा है की पीड़ित बालिका की मां एक निर्माणाधीन इमारत में काम कर रही थी । इसी दौरान मासूम को आवारा कुत्ते ने काटा था ।

इसके बाद तबीयत बिगड़ने के कारण मासूम को परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया था । रेबीज का इंजेक्शन लगने के बाद भी बालिका सिमोन की मौत हो गई ।सिमोन को कुत्ते ने पैर में काटा था । पिछले 13 दिनों में राजधानी में कुत्ते के काटने से मौत का यह दूसरा मामला है ।इसके पहले भोपाल में मिनाल इलाके में आवारा कुत्तों ने 6 मां की बच्ची को अपना शिकार बनाया था ।
6 माह की उस बच्ची को कुत्तों ने नोच-नोच कर मार डाला था । और बच्ची का एक हाथ काटकर अलग कर दिया था



