श्री राम मंदिर की वैभवशाली प्राण प्रतिष्ठा हुई कुशलता पूर्वक संपन्न…. देखिए अयोध्या की अद्भुत छटा…


अयोध्या/( शिखर दर्शन)// आज अयोध्या में करीब 500 सालों का लंबा इंतजार खत्म हो गया भगवान रामलला अपने भव्य मंदिर में विराज चुके हैं ।

शंखानंद और मंत्रोच्चार के बीच रामलला अपने भव्य गर्भगृह में विराजमान हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुभ मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की ।

84 सेकंड के शुभ एवं अभिजीत मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा उपरांत उनकी भव्य आरती की ।इसके बाद प्रधानमंत्री ने भगवान रामलला को दंडवत प्रणाम किया ।

जैसे ही प्रधानमंत्री मोदी श्री राम मंदिर परिसर में कदम रखे उनके हाथों में रामलला के लिए उपहार स्वरूप चांदी का छत्र देखा गया । जिसे लेकर पीएम गर्भगृह में प्रवेश करे । इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया ।


उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्री राम मंदिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अयोध्या के श्री राम मंदिर का मॉडल भेंट किया।

इधर प्रभु श्री राम मंदिर अपने दिव्या भव्य अलौकिक आभा को बिखेर रहा है ।इस अद्भुत व ऐतिहासिक अवसर पर अवधपुरी पर हेलीकॉप्टर से सुगंधित फूलों की वर्षा की गई ।

अयोध्या के श्री राम मंदिर को बहुत ही भव्य रूप में सजाया गया है । जिसकी छवि देखने लायक बन रही है । रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही 22 जनवरी 2024 की तारीख इतिहास में दर्ज हो गई है।

श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके पुत्र अभिषेक बच्चन समेत कई बड़े उद्योगपति भी शामिल हुए ।




