मध्यप्रदेश में हुई अनोखी शादी संपन्न…. दूल्हा बना भगवान राम दुल्हन बनी माता सीता , बाराती बने हजारों लोग !


खंडवा /(शिखर दर्शन)// आज देश भर में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा की धूम है इसे लेकर लोगों में काफी उत्साह देखा जा रहा है । मध्यप्रदेश के जिला खंडवा में अनोखी शादी देखने को मिली है यहां दूल्हा भगवान श्री राम बना है । और दुल्हन माता सीता का रूप धारण किए हुए हैं। इस अनोखी शादी में हजारों बाराती शामिल हुए हैं ।

खंडवा जिले के ग्राम बावड़िया में दूल्हे को राम और दुल्हन को सीता के स्वरूप में सजाकर बड़े धूमधाम से बारात निकाली गई । बारात में सभी ग्रामीण जन उपस्थित हुए । ढोल नगाड़ों की थाप पर हजारों बाराती झूमते नाचते गाते नजर आ रहे थे ।सीताराम की जोड़ी को एक साथ देख ग्रामीणों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । ग्रामीण अत्यधिक भावुक थे । और भक्ति माहौल में नजर आ रहे थे । और राम सीता का दर्शन करने के लिए उत्सुक नजर आए ।
गांव की माता और बहनों को इस भक्ति भाव में झूमते देखा गया । वे अपने आप को बिल्कुल भी नहीं रोक पाई और भजनों में झूमते गाते बड़ी धूमधाम से बारात में सम्मिलित हुई । श्री राम मंदिर में रामलला कुछ ही देर में विराजमान होने वाले थे जिसे लेकर लोगों में अत्यधिक खुशी का माहौल था । गांव से लेकर शहर तक भक्ति में माहौल था ।



