दर्शन कीजिए अद्भुत अलौकिक रामलला के , देखिए रामलाल की पहली झलक…


रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण चल रहा है । गर्भ गृह में रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी है । राम मंदिर के गर्भ गृह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद हैं । उनके साथ आरएसएस प्रमुख डॉक्टर मोहन भागवत , यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद है । इस बीच भगवान रामलला की अलौकिक पहली झलक लोगों को देखने को मिल रही है ।

गर्भ गृह में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा हुई , 84 सेकंड के शुभ मुहूर्त में प्राण प्रतिष्ठा संपन्न हुई । अभिजीत मुहूर्त में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुई । पीएम मोदी नंगे पैर धोती कुर्ता में पहुंचे , साथ ही पीएम मोदी ने उपहार में रामलला के लिए चांदी का छात्र लेकर पहुंचे हैं । इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के लिए संकल्प लिया ।
प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर लिखकर पोस्ट किया कि …..”अयोध्या धाम में श्री रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव विभोर करने वाला है , इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है , जय सियाराम”



