गणतंत्र दिवस की परेड में महिला सशक्तिकरण की दिखेगी झलक


नई दिल्ली शिखर दर्शन इस बार गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत शंकर और नगरों से होगी पहली बार 100 महिला कलाकारों का दस्ता गणतंत्र दिवस परेड की शुरुआत करेगा यह कलाकार शंकर और नगरों के साथ भारतीय संगीत वाद्य यंत्र बजाते हुए कर्तव्य पथ से गुजरेंगी अब तक मिलिट्री बैंड से परेड होते आ रही थी
इस बार गणतंत्र दिवस की थीम भारत लोकतंत्र की मातृका (मदर ऑफ डेमोक्रेसी) है इस बार परदे में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकी देखने को मिलेगी साथ ही 9 मंत्रालयों की झांकी देखने को मिलेगी रक्षा सचिव गिरधर अरमान ने बताया कि हर राज्य अपने खेमू की परेड में दिखाना चाहते हैं लेकिन एक साथ सभी को मौका नहीं मिल सकता यह तय किया गया है कि हर राज्य को 3 साल में एक बार मौका जरूर मिलेगा

रक्षा सचिव गिरधर अरमानी ने कहा कि गणतंत्र दिवस परेड में 16 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा 9 झांकियां दिखाई जाएगी और उनके लिए थीम भारत लोकतंत्र की जननी और विकसित भारत रखी गई है उन्होंने कहा कि राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की झांकियां के चयन के लिए सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ एक समझौता किया है जिसके तहत 3 वर्ष के चक्र में हर राज्य तथा केंद्र शासित प्रदेश की झांकी को एक मौका दिया जाएगा
रक्षा सचिव गिरधर अरमानी ने कहा कि कर्तव्य पथ पर परेड देखने के लिए 75000 सीटों की क्षमता है जिनमें से 42000 सीट टिकटों के माध्यम से बुक की जाती है अब तक 37000 टिकट बेची जा चुकी है



