ACCIDENT : पेड़ से टकराई कार , कार सवार फूड इंस्पेक्टर की हालत नाजुक…. कार का बन गया कचूमर.……
बालोद /(शिखर दर्शन)// विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम में शामिल हो कर वापस सुकड़ीगहन से आमाडूला गांव जा रही फूड इंस्पेक्टर की कार पेड़ से टकरा गई । इस हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए । वहीं अधिकारी की हालत अत्यंत ही नाजुक बताई जा रही है ।
मिली जानकारी के अनुसार फूड इंस्पेक्टर कल्याणी मरकाम खुद ही कार चलते हुए सुकड़ी गहन से आमाडूला जा रही थी । तभी डौंडी थाना क्षेत्र के प्रकालकसा से बोहारडीह गांव के बीच जंगल में कार पेड़ से टकरा गई हादसा इतना जबरदस्त था । कि कार के परखच्चे उड़ गए और कर पूरी तरह कचूमर बन गई । प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार कार की हालात पेड़ से टकराने के बाद इस कदर पिचके हुए डब्बे की तरह हो गई थी जिसके कारण कार सवार महिला को निकालना अत्यंत ही कठिन हो गया था ।किसी तरह गैस कटर से कटिंग करके घायल महिला चालक को बाहर निकाला गया । वहीं कार सवार फूड इंस्पेक्टर को गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।