बिलासपुर संभाग
टोनही प्रताड़ना की शिकार वृद्ध महिला ने तोड़ा दम… आरोपियों ने जलाकर फेंक दिया था , 2 बैगा सहित 7 आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम !
बिलासपुर /(शिखर दर्शन)// जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौरा में 11 जनवरी की रात वृद्ध महिला पर अंधविश्वास के चलते पड़ोसियों ने जादू टोना का आरोप लगाकर घर से उठाकर प्रताड़ित करते हुए जान से मारने की नीयत से लोहे की गर्म सलाखों से जला दिया था । और उसे मरा हुआ समझकर झाड़ियों में फेंक दिए थे । जिसे परिजनों ने गंभीर हालत में सिम में भर्ती कराया था । जहां 8 दिनों तक जिंदगी और मौत के बीच चल रहे संघर्ष में आखिरकार वृद्ध महिला भूरीबाई ने दम तोड़ दिया ।
आज सुबह लगभग 6:30 पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया । जिसके बाद शव को मर्चुरी में पीएम के लिए भेज दिया गया । गौरतलब है कि मामले में FIR के बाद मस्तूरी पुलिस ने घटना के बाद से फरार दो बैगा सहित सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था ।