रायपुर संभाग
22 जनवरी को लेकर मुख्यमंत्री ने किया बड़ा ऐलान , कहा…. रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के दिन बंद रहेगी यह सभी दुकानें…..


रायपुर /(शिखर दर्शन )//अयोध्या में 22 जनवरी को भगवान रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होनी है । करीब 500 साल के इंतजार के बाद भगवान राम अपने जन्म स्थान पर विराजेंगे इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के शिक्षण संस्थानों में छुट्टी की घोषणा पहले ही कर दी गई थी । सरकारी कार्यालय में भी आधे दिन का अवकाश घोषित किया गया है ।
छत्तीसगढ़ की विष्णु देव सरकार ने 22 जनवरी को लेकर एक और बड़ा आदेश जारी किया है । मुख्यमंत्री साय ने श्री रामलला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर 22 जनवरी को छत्तीसगढ़ में पशु वध एवं मास्क बिक्री की दुकान बंद रखने का आदेश दिया है । मुख्यमंत्री ने जन आस्था को देखते हुए यह निर्णय लिया है । सीएम के निर्देश पर सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस आशय का आदेश जारी कर दिया गया है ।
