बिलासपुर संभाग
मोबाइल टावर पर चढ़ी महिला , करने लगी हंगामा , पुलिस ने उतारने का कई घंटे तक किया प्रयास , मगर नहीं उतरी…..

जांजगीर चंपा/( शिखर दर्शन )//मोबाइल टावर के ऊपर चढ़कर एक महिला ने जमकर हंगामा मचाया । यह घटना शुक्रवार शाम 5:00 बजे की है ।ग्रामीणों ने महिला को मोबाइल टावर पर चढ़े हुए देखने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को टावर से उतारने कई घंटे तक प्रयास किया । परंतु वह नहीं उतरी रात लगभग 11:00 बजे के बाद भी महिला टावर से नहीं उतरी थी ।

यह मामला चांपा थाना क्षेत्र के दारांग गांव का है घटना की सूचना मिलते ही चांपा पुलिस और एचडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंच गई थी । महिला को समझाइए देकर उतारने का बहुत अधिक प्रयास किया जा रहा था । परंतु देर रात होते तक महिला के टावर से नीचे उतरने की कोई खबर नहीं थी । बताया जा रहा है कि महिला मंदबुद्धि है ।