कॉलेज छात्रा अपहरण मामला : एक्स बॉयफ्रेंड निकला मुख्य आरोपी , साथियों के साथ मिलकर दिया था घटना को अंजाम !
धार /(शिखर दर्शन )//मध्यप्रदेश के जिला धार में पीजी कॉलेज के बाहर से अपहरण की गई छात्रा को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है । वहीं मामले का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इस पूरी घटनाक्रम को छात्रा के पूर्व प्रेमी ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था । अपहरण के पीछे की वजह भी बेहद हैरान करने वाली है । उन्होंने बताया कि छात्रा एक साल से पूर्व प्रेमी से बात नहीं कर रही थी । इस वजह से आवेश में आकर उसने अपहरण का पूरा प्लान तैयार किया । और अपने साथियों के साथ मौका पाते ही घटना को अंजाम दिया ।
वहीं इस मामले में यह भी बात निकल कर सामने आई है कि अपहरण की गई छात्रा का किसी अन्य युवक के साथ भी प्रेम प्रसंग चल रहा था । इस वजह से वह अपने पूर्व प्रेमी से पिछले एक साल से दूरी बना ली थी यही वजह रही कि आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर पीजी कॉलेज के सामने से वैन में छात्रा का अपहरण कर लिया था ।
इस मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है । अभी मुख्य षड्यंत्रकारी भरत को पुलिस ढूंढ रही है । साथ ही उसके अन्य तीन और साथियों की पुलिस तलाश कर रही है । पुलिस ने जल्द ही उनकी भी गिरफ्तारी का दावा किया है । छात्रा को पुलिस ने थाना बाग की चौकी डेहरी के बरखेड़ा गांव के घने जंगलों से सुरक्षित बरामद किया है ।
इस प्रकार है पूरा मामला
धार पीजी कॉलेज के सामने से बुधवार को दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण कर लिया गया था । प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा एम ए थर्ड सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर आई थी । परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तभी सामने से एक कार में चार-पांच युवक पहुंचे और छात्रा को जबरदस्ती कार में बिठाकर अपहरण कर ले गए ।जिस कार में अपहरण किया गया उस पर नंबर नहीं लिखा था ।इसलिए पुलिस को नंबर के आधार पर आरोपियों को खोजने में बहुत अधिक मुश्किल हुई थी ।
पुलिस ने रात लगभग 12:00 बजे के करीब युवती को ढूंढ निकाला । मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ था । बताया जाता है की छात्रा के कई युवकों से संबंध थे । पुलिस की साइबर सेल ने सहेली के बॉयफ्रेंड से भी पूछताछ की और पुलिस ने छात्रा को ढूंढ निकाला ।