आपसी विवाद में युवक को बदमाश ने मारी चाकू…. घायल , अस्पताल में भर्ती


भोपाल /(शिखर दर्शन)// मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर चाकू बाजी का मामला सामने आया है । देर रात बदमाश फहीम बम के पुत्र हमजा बम ने सलीम नामक एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया । घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है , जिसे अस्पताल में इलाज जारी है ।
पुलिस सूत्रों से जानकारी के अनुसार मामला राजधानी के थाना तलैया क्षेत्र का है । जहां से एक बार फिर चाकू बाजी की घटना सामने आई है । बदमाश फइम बम के बेटे हमजा बम और सलीम नामक युवक के बीच अड़ीबाजी को लेकर विवाद हो गया ।विवाद में हमजा बम ने सलीम पर चाकू से हमला कर दिया जिसमें सलीम गंभीर रूप से घायल हो गया है ।

स्थानीय लोगों ने घायल युवक को एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है । जहां उसका इलाज जारी है । बता दें कि हमजा बम आदतन अपराधी है पहले भी कई घटनाओं को वह अंजाम दे चुका है । साथ ही जेल की हवा भी खा चुका है । कुछ साल पहले ही वह जेल से छूट कर आया है । फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच कर रही है ।